
Union Minister GS Shekhawat Visit
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – केंद्रीय कला एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर में रहेंगे. वे दोपहर बाद 3.40 बजे दिल्ली से रवाना होकर सायं 4.40 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से केन्द्रीय मंत्री शेखावत हेलीकॉप्टर द्वारा नोखा के मूलवास-सीलवा गांव जाएंगे. यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संत श्री दुलाराम कुलरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण करेंगे. शेखावत यहां इस लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वे सायं 6.15 बजे देशनोक आएंगे और करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे. यहां से केंद्रीय मंत्री शेखावत सायं 8 बजे बीकानेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे. उनका रात्रि दस बजे रेल मार्ग द्वारा वापस दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.