
NWREU Divisional Minister Visit
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री कॉम प्रमोद यादव ने बीकानेर मंडल के लालगढ़ से सूरतगढ़ एवं सूरतगढ़ से अनूपगढ़ तक दो दिवसीय सेक्शन का किया दौरा किया. इस दौरान कर्मचारियों से मुलाकात कर समस्याओं पर बात की. इस दौरे में जोनल उपाध्यक्ष कॉमरेड ब्रजेश ओझा, सोनू कुमार, शिवानंद, कन्हैया लाल, शाखा सचिव सूरतगढ़ कैलाश शर्मा शाखा अध्यक्ष भी साथ रहे.
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन बीकानेर के मंडल मंत्री कॉम प्रमोद यादव ने लालगढ, कानासर, जामसर ,जगदेवला ,बाबनवाली हाल्ट, धीरेरा, दुलमेरा, लूणकरणसर, नाथवान, मलकीसर, महाजन, अर्जुनसर, राजियासर, बिरध्वल, पीपरण ,सूरतगढ तक एवं सूरतगढ से अनूपगढ़ सेक्शन मे भगवानसर सरदारगढ, सरूपसर, रगुनाथगढ़, कल्याणगोट, श्रीविजयनगर, रामसिंहपुर, बेरोर, अनूपगढ़, आदि स्टेशनों पर लाइन पर जाकर सभी विभागों के कर्मचारियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना, ओर सम्बंधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं से अवगत करवाया एवं अन्य समस्याओं के लिए जल्द ही मंडल रेल प्रबंधक से मिलकर बात कर उसका समस्याओं से अवगत कराया जाएगा.