Car Market Association Memorandum
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर कार बाजार एसोसिएशन ( पुराने वाहन ) ने राजस्थान में विशेषरूप केवल मात्र पुरानी कारों के ट्रान्सफर एवं पुनः रजिस्ट्रीकरण पर अप्रत्यासित कर वृद्धी के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया. एसोसिएशन की ओर से मांग की गई कि अन्य सभी पडौसी राज्यों के मुकाबले राजस्थान में पहले से ही अन्य राज्यों के मुकाबले ट्रान्सफर टैक्स ( पुरानी कारे) सर्वाधिक था. राज्य की जनता बजट 2024 में राहत का इन्तजार कर रही थी और अन्य सभी को कुछ-कुछ राहत मिली थी परन्तु पुराने वाहनों को खरीदने बेचने वाले व्यापारियों पर विशेष रूप से बज्रपात किया गया है एवं अप्रत्यासित कर वृद्धि की गई है.

बीकानेर कार बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलोकचन्द गेधर ने बताया कि अन्य राज्यों से आये वाहनों पर छूट 80 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत की गई जो कि लगभग 3 गुना बढ़ गई है. वहीं पुराने वाहनों पर ट्रान्सफर टैक्स जहाँ अन्य राज्यों में मात्र 2000 से 5000 रूपये लगता है, वहाँ राजस्थान में एकबारीय कर (One time tax) का 25 प्रतिशत कर दिया है जो कि अन्य राज्यों के मुकाबले सर्वाधिक है.

एसोसिएशन अध्यक्ष गेधर ने बताया कि पुरानी कारों का व्यापारी सरकार को पुर्नपयोग निति ( रीयूज पॉलिसी) के लिए काम करता है. एक पुरानी कार बिकने पर चार सरकारी संस्थाओं एवं 7 व्यक्तियों को सीधा रोजगार प्राप्त होता है. गेधर ने कहा कि पुराने वाहन समाज का मध्यमवर्ग खरीदता है, मध्यम वर्ग ही वो वर्ग है जिसने मोदी सरकार को स्थापित किया आपकी इस कर नीति का सीधा प्रभाव मध्यम वर्ग पर ही है. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस अन्याय को रोकने की मांग की. साथ ही इस कर व्यवस्था को न्यायसंगत बनाया जाये.
