
Inauguration of new hall in Madrasa Mahdul Qasim
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में मदरसो में चल रहे निरिक्षण के दौरान बीजेपी नेता मदरसा बोर्ड के पूर्व संयोजक अयूब कायमखानी ने प्रताप बस्ती में स्थित मदरसा मअहदुल क़ासिम का निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मदरसे मे इंतजामों को सराहते हुए उच्च प्राथमिकता में क्रमोन्नत की आवश्यकता बताई. साथ ही नव निमार्ण हॉल का उद्घाटन भी किया.
निरिक्षण के दौरान प्रताप बस्ती के बड़े बुजुर्ग भी मौजूद रहे. जिनमे मंजूर कलाकार समीउद्दीन, इमरान चौहान, हाफिज जावेद ,मोहम्मद हुसैन, शिक्षा अनुदेशक गजाला परवीन व बहार अखतर की गरिमामय उपस्थिति रही. मदरसा मअहदुल क़ासिम के संचालक मुफ्ती सद्दाम हुसैन क़ासमी ने मेहमानों का तहेदिल से इस्तकबाल व शुक्रिया अदा किया.