
Murder of young man in Kalasar, Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – प्रदेशभर में इन दिनों हत्या व जानलेवा हमला जैसी घटनाएं घटित होना आम बात सा हो गया है. आए दिन ऐसी दुर्दांत घटनाएं सामने आती रहती है. पिछले लंबे समय से बीकानेर में अपराध का ग्राफ बढ़ता दिखा है. आपसी रंजीश के चलते बीकानेर जिले के जामसर थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है. जहां मारपीट में गंभीर घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
जामसर थानाधिकारी थानाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि सोमवार रात कालासर गांव में एक युवक 30 वर्षीय गणेश सिंह पुत्र तनेराव सिंह के साथ मारपीट हुई थी. जिसमें उसकी जान चली गई. घटना के दिन मृतक के बड़े भाई की बारहवीं थी. इस दौरान घर में पूरे परिवारजन व समाज के लोग मौजूद थे. पारिवारिक विवाद के कारण पहले कहासुनी हुई बाद में बात बढ़ गई और मामला मारपीट तक जा पहुंचा जिसमें गणेश बुरी तरह घायल हो गया. जिसे गंभीर अस्वथा में अस्पताल लाया गया लेकिन देर रात उसने दम तोड़ दिया.
इसके बाद मृतक के परिजनों ने पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी रूम के आगे हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस की समझाइश व आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई के आश्वासन के बाद आखिरकार परिजन मान गए और शव लेकर अंतिम संस्कार कर दिया. थानाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ मृतक गणेश से मारपीट कर हत्या का आरोप है. पांचों आरोपी एक ही परिवार में चाचा-ताऊ के बेटे भाई हैं. आरोप है कि आरोपियों ने गणेश की गर्दन मरोड़कर हत्या की है. पुलिस ने मृतक के शव पर खरोंच के निशानों की पुष्टि की है. हांलाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. मृतक मजदूरी का कार्य करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.