
Rajasthan Senior Teachers Association protest in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) की ओर से वरिष्ठ अध्यापकों की 4 वर्षों से बकाया डीपीसी निस्तारण सहित विभिन्न मांगों को लेकर बीकानेर में एक दिन का सांकेतिक धरना दिया गया. रेस्टा प्रदेशाध्यक्ष भैरुराम चौधरी के नेतृत्व में दिए गए इस धरने में प्रदेशभर के वरिष्ठ शिक्षकों ने हिस्सा लिया. रेस्टा प्रदेशाध्यक्ष भैरुराम चौधरी ने बताया कि पिछले 4 सालों से वरिष्ठ अध्यापकों की बकाया डीपीसी का निस्तारण नहीं किया जा रहा है.
साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि सत्र 2021-22 से सत्र 2024-25 तक चार सत्रों की बकाया वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति अति शीघ्र की जाए. इसके अलावा पदोन्नति से पहले वैकल्पीक विषयों के पद सृजित कर डीपीसी की जाए. रेस्टा प्रदेशाध्यक्ष भैरुराम चौधरी ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर 15 अगस्त तक कोई मांगे नहीं मानी गई तो अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा.