
former somalsar sarpanch investigation case
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले की नोखा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सोमलसर के पूर्व सरपंच रावताराम मेघवाल के विरुद्ध अकाल राहत कार्यों एवं अन्य योजनाओं में अनियमितता के प्रकरण की जांच के बाद समाप्त कर पत्रावली को दाखिल दफ्तर कर दिया गया है. संभागीय आयुक्त ने जांच प्रकरण समाप्त कर पत्रावली दाखिल दफ्तर करने के निर्देश जारी किय़े हैं.
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बताया कि प्रकरण की जांच जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा की गई. जांच अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि रावताराम मेघवाल की मृत्यु होने के जांच किया जाना संभव नहीं है. सिंघवी ने बताया कि प्राप्त जांच रिपोर्ट के अवलोकन एवं परीक्षण के उपरांत ग्राम पंचायत सोमलसर के पूर्व सरपंच रावताराम मेघवाल के विरुद्ध विचाराधीन प्रकरण को समाप्त किया जाकर पत्रावली दाखिल दफ्तर करने के निर्देश दिए गए हैं.