
Large Working Committee meeting of Ranibazar BJP Mandal in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी रानीबाजार मंडल की वृहद कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को पवनपुरी समुदायक भवन में हुई. मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग ने अध्यक्षता की बैठक मे मंडल के पधाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, मोर्चा पदाधिकारी, मंडल क्षेत्र के जिला पदाधिकारी अन्य अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया. मंडल के अध्यक्ष नरसिंह सेवग ने संगठनात्मक गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया.
प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य ने मंडल कार्यसमिति बैठक को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि संगठन में कार्यकर्ताओं की निरंतर गतिशीलता ही भाजपा को अन्य राजनीतिक दलों से भिन्न बनाती हैं. जिला महामंत्री मोहन सुराना ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव में पार्टी को शानदार जीत के लिए बधाई दी और अपने अपने क्षेत्र में जन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. उपमहापौर राजेन्द्र पंवार ने जन समस्या को हल करने के लिए कहा.
मंडल महामंत्री धर्मेंद्रसिंह ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा जिसमे सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. सुरेश भसीन ने धन्यवाद प्रस्ताव का अनुमोदन किया. ज्योति विजयवर्गीय ने मंच का संचालन किया. महामंत्री पुखराज स्वामी ने किया. मंडल बैठक में पूर्व जिला मंत्री अरुण जैन, गोपाल अग्रवाल महामंत्री मूलचंद नायक, कुनाल लिखा,विक्रम सिंह राठौर, पार्षद जमनलाल गजरा सुमन जैन,साकेत शर्मा,मनोज सिंगला,अरुण सोलंकी, पूर्वा चांडक, पवन कुमार, रेखा पंडित, किशन प्रजापत, गोपाल मारू, नितिन मारू, निरंजन सारस्वत, गोपाल चौधरी, मुकेश सैनी, आनंद शुक्ला, आनंद शुक्ला, दिनेश भटनागर, सुरेश छिपा, मुकेश सैनी, पवन शर्मा, मुकेश सैनी, सोमेश शर्मा, मनोहर लाल, प्रीति चांडक, जसवंत सिंह सोलंकी, जीतू सिंह, शंकर अग्रवाल, अब्दुल रजाक, राजा पठान, समीर खान, जय शर्मा, जीतू नायक, सोमेश शर्मा, नरेंद्र चौधरी, हेमंत जांगिड़, हेमंत शर्मा, सीताराम जांगिड़, अशोक कुमार शर्मा, संतोष शर्मा, प्रिया गिडवानी, शंकर लाल नाई, मनोहर लाल नायक, किशन कुमार प्रजापत, जाकिर हुसैन, आयुष कच्छावा, भानी राम नायक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.