
NSUI principal gheraoed in Dungar College, Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय में अनियमितताओं को लेकर एनएसयूआई लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. गुरुवार को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा व हरिराम गोदारा के नेतृत्व में 12 सूत्री माँगो को लेकर छात्र मांगे हिसाब के तहत राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य का घेराव किया गया. इस दौरान राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर छात्रसंघ अध्यक्ष हरिराम गोदारा, जीतू भादु, लक्ष्मण चौधरी, मुकेश तरड, राजेश गेदर, जितु तिवारी, प्रकाश गहलोत, मदन लाल तरड, विकास सहित सैंकडों छात्र उपस्थित रहे.
इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा ने प्राचार्य से पूछा कि अभी महाविद्यालय में छात्र निधि कोष व विकास समिति के नाम से 2023-24 के सत्र में महाविद्यालय कोष कितने पैसे हैं और कितने पैसों का उपयोग महाविद्यालय ने छात्रों के लिए नए आयाम स्थापित करने के लिए किया है, उसका विवरण छात्रों के समक्ष रखा जाए. इसके साथ ही महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति के आधार पर एक भी बुक महाविद्यालय के पुस्तकालय में उपलब्ध नहीं है जिससे छात्र दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.
वहीं छात्र नेता हरिराम गोदारा ने कहा कि महाविद्यालय में हर वर्ष लैब के उपकरण व रासायनिक पृद्धार्थो को मँगवाने के लिए 5 लाख रुपए महाविद्यालय कोष में आते हैं. जिसमें से महाविद्यालय प्रशासन द्वारा उन पैंसों का उपयोग कितना किया गया है, उसका विवरण छात्रों के समक्ष रखा जाए.