
Bikaneri gifts will be delivered online.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर की गिफ्ट्स आइटम्स को वैश्विक स्तर पर पहुँचाने का सपना साकार करते हुए युवा उद्यमी मितेश खत्री और उनकी टीम ने ‘उपहार ऑनलाइन’ के माध्यम से अपनी नई पहल है. मितेश खत्री ने अपनी मेहनत और दूरदर्शिता से न केवल स्थानीय उत्पादकों को एक नया बाजार दिया है, बीकानेर के हस्तशिल्प और सांस्कृतिक धरोहर को भी विश्वभर में पहचान दिलाई है. ‘उपहार ऑनलाइन’ को डाउनलोड करने के लिए https://uphaar.online/openapp.html लिंक भी शेयर किया गया है.
मितेश खत्री ने बताया कि बीकानेर की गिफ्ट्स आइटम्स जैसे हेरिटेज हैंडीक्राफ्ट, विशेष मिठाइयाँ, और हस्तनिर्मित सजावटी सामान हमेशा से ही गुणवत्ता और अनूठेपन के लिए मशहूर रहे हैं. लेकिन इनकी पहुँच सीमित थी. इसी सोच ने मितेश को ‘उपहार ऑनलाइन’ शुरू करने की प्रेरणा दी, जिससे वे स्थानीय कलाकारों और उत्पादकों को एक ऐसा मंच प्रदान कर सकें, जहाँ से वे अपने उत्पादों को वैश्विक बाजार में बेच सकें.
‘उपहार ऑनलाइन’ न केवल एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, बल्कि यह बीकानेर के स्थानीय कारीगरों और छोटे उद्यमियों के लिए एक वरदान साबित हुआ है. इसके माध्यम से उन्हें न केवल देशभर के ग्राहकों से जुड़ने का अवसर मिला है, बल्कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने उत्पादों की मांग पूरी कर रहे हैं. मितेश की यह पहल युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है, जिन्होंने स्थानीय संसाधनों का सही उपयोग कर अपनी उद्यमिता का प्रदर्शन किया है. मितेश का मानना है कि हर छोटे शहर में संभावनाओं की कमी नहीं है, जरूरत है तो बस सही दृष्टिकोण और मेहनत की.
‘उपहार ऑनलाइन’ टीम के संजय ने बताया की ये छोटे स्थानीय कारीगरों और छोटे उद्यमियों के लिए एक वरदान साबित हुआ है. टीम के निर्मल ने बताया की ये बीकानेर का पहला स्टार्टअप है जिस में स्थानीय कारीगरों को मौका दिया गया है. ‘उपहार ऑनलाइन’ की सफलता का राज मितेश की मेहनत और उनके टीम की लगन है, जिन्होंने बीकानेर की शिल्पकला को एक नई ऊँचाई पर पहुँचाया है. अब बीकानेर की गिफ्ट्स आइटम्स दुनियाभर में पहुँच रही हैं और लोग इन्हें बड़े ही चाव से खरीद रहे हैं.
मितेश का सपना है कि आने वाले समय में ‘उपहार ऑनलाइन’ भारत के हर छोटे शहर के कलाकारों और उत्पादकों को वैश्विक बाजार से जोड़ सके, ताकि वे भी अपनी पहचान बना सकें और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकें. बीकानेर के मितेश खत्री की यह कहानी साबित करती है कि अगर आपमें जज़्बा और मेहनत करने की लगन हो, तो कोई भी सपना असंभव नहीं होता. ‘उपहार ऑनलाइन’ की यह सफलता निश्चित रूप से अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेगी.