
Situation dire after rain in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – गर्मी और उमस से राहत लेकर आज अल सुबह आई बारिश से बीकानेर शहर फिर से लबालब हो गया. अधिकांश क्षेत्रों में हर बार की तरह पानी भर गया तो वहीं कई जगह स्थिती भयावह हो गई. कुछ इलाकों में तो गलियों में बारिश का पानी जमा होने के चलते लोग घरों में ही कैद हो गए. पिछले दो दिनों से शहर में चल रही सफाईकर्मियों की हड़ताल के चलते कचरा बारिश के पानी के लिए अवरोध बन रहा है. बारिश के बाद एहतियातन जिला कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है.
वहीं आपदा प्रबंधन को लेकर भी कलेक्टर लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. हांलाकि कई जगह से लोगों द्वारा प्रशासन के कंट्रोल रूम में संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं मिलने की शिकायतें भी मिल रही है. हर बार की तरह इस बार भी बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोली है. कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति देखी जा रही है. जिससे यातायात प्रभावित हुआ तो आमजन की जीवनशैली भी जाम हो गई. बारिश से जस्सूसर गेट, गजनेर रोड, नगर निगम के आसपास, जिला कलेक्ट्रेट, पीबीएम अस्पताल परिसर, जूनागढ़ क्षेत्र, कोठारी अस्पताल के पास समेत कई इलाके लबालब हो गए हैं.
बात करें पीबीएम अस्पताल की तो यहीं के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के मुख्य द्वार के पास हर बारिश के बाद पानी जमा हो जाता है जिसे सूखने या निकासी में ही दो-तीन दिन लगते हैं. तब मजबूरन इस समस्या से दो-चार होना पड़ता है. इसके अलावा मोर्चरी, कैंसर सेंटर भी जलभराव के चलते आमजन की पहुंच से दूर हो जाते हैं. बीकानेर शहर की व्यवस्था का जिम्मा रखने वाले नगर निगम परिसर का भी बारिश के बाद बुरा हाल है. जलभराव के चलते आमजन का संपर्क ही नगर निगम से टूट जाता है. हर बार की बारिश प्रशासन, निगम व स्थानीय उपखंडों को उनके दायित्व याद दिलाती है लेकिन फिर भी नींद नहीं टूटती.