
Demonstration by protesting in rain water in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश इन्द्रा कॉलोनी वासियों के लिए परेशानी का सबब बनकर आई. बारिश से पूरे इलाके में गलियां पानी से भर गई. इस दौरान भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया के नेतृत्व में क्षेत्रिय निवासियों ने पानी में ही धरना दे डाला. मेड़तिया ने जिला प्रशासन और नगर निगम पर कोई सुनवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं. वहीं सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण पिछले दो दिनों शहर में कचरा बिखरा पड़ा जो आज बारिश के बाद नालों में अटक गया और हर जगह जलभराव की स्थिति बन गई.
भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया ने बताया कि आज सुबह से हो रही बारिश के बाद इन्द्रा कॉलोनी के गणेश चौक में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जब इस संबध में ज़िला प्रशासन और नगर निगम से संपर्क किया गया तो कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारी बारिश के मद्देनजर सख्त निगरानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं लेकिन बीकानेर में इनका कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद प्रशासन द्वारा ना कोई राहत कैम्प की तैयारी की गई है और ना ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जहां आमजन अपनी समस्या बता सके. इन्द्रा कॉलोनी के आक्रोशित लोगों ने इस दौरान बारिश के पानी में बैठकर जिला प्रशाासन व नगर निगम के रवैये के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. मेड़तिया ने कहा कि बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव व सीवरेज जाम के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.