
Cleanliness among children in government school
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद भी विद्यार्थियों को स्कूल में बुलवाकर साफ-सफाई करवाना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो शोभासर की सरकारी स्कूल का है जिसमें शिक्षिका भी बच्चों के पास खड़ी दिख रही है. बच्चों के हाथ में झाड़ू और साफ सफाई के लिए कपड़ा साफ तौर से देखा जा सकता है. वहीं कमरे का पूरा सामान भी बरामदे में पड़ा दिखाई दे रहा है जिसे बच्चे कपड़े से साफ कर रहे हैं.
वीडियो बनाने के दौरान एक महिला अध्यापिका ने वीडियो बनाने वाले ग्रामीण से मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया. स्थानीय ग्रामीणों का तो यहां तक आरोप है कि इस स्कूल में बच्चे ही नियमित रुप से साफ-सफाई का कार्य करते हैं. विद्यालय में साफ-सफाई के लिए विद्यालय प्रशासन की ओर से किसी सफाई कर्मचारियों को तैनात नहीं किया हुआ है. हांलाकि चार लाइन न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के स्थान पर क्या बच्चों से साफ-सफाई करवाई जाएगी. यह हाल तब है जब उक्त विद्यालय जिला मुख्यालय से मात्र 15-20 किलोमीटर की दूरी पर ही है.