
Bikaner MLA Jethanand Vyas in Assembly
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को प्रदेश में जल प्रबंधन पर चर्चा के दौरान बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने अपनी बात रखी. उन्होंने बीकानेर शहर के लिए पेयजल विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का कार्यालय अलग से प्रारम्भ करने और लम्बे समय से रिक्त एईएन-जेईएन के पदों को भरने की मांग रखी. विधायक व्यास ने बताया कि पिछली बार की कांग्रेस सरकार में शहर के अनेक एईएन जेइएन के पद रिक्त रहे, लेकिन पूर्व मंत्री के यहां से प्रतिनिधि होने के बावजूद ध्यान नहीं दिया.
विधानसभा में अपनी बात रखते हुए विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि शहर का क्षेत्र लगातार बढ़ रहा है, इसे ध्यान रखते हुए शहर में अलग से अधीक्षण अभियंता का पद स्वीकृत किया जाए. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने अनेक स्थानों पर ट्यूबवेल बनवाए, लेकिन इनमें से किसी भी ट्यूबवेल का पानी पीने योग्य नहीं हैं, कई तो बंद हो चुके हैं. साथ ही उन्होंने नए ट्यूबवेल बनाने के दौरान हुए भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एक कुएं पर 75 लाख रुपये व्यय करने के बावजूद वो उपयोग लायक नहीं है. इतनी राशि कहां लगाई गई इसकी जांच की जाए.
पिछली कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए विधायक व्यास ने कहा कि पूर्व में वृहद् पेयजल योजना स्वीकृत हुई लेकिन इसके लिए टंकियां और अन्य स्ट्रक्चर बनाने की स्वीकृतियां ऐसे स्थानों पर जारी कर दी, जहां यह टंकियां बनाई जानी संभव ही नहीं थी. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बिना फील्ड में जाए और पूरी जानकारी लिए बिना ही एसी कमरों में बैठकर स्वीकृति जारी कर दी गई. हाल ही में एक टंकी के स्थान की समस्या का निस्तारण कर जगह उपलब्ध करवाई गई है. इसके अलावा अभी भी दो अन्य टंकी के लिए जगह के लिए काम किया जा रहा है.
विधायक व्यास ने बीकानेर रिसायत के पूर्व महाराजा के समय का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय में बीकानेर में पेयजल का भीषण संकट था. तब महाराजा गंगासिंह के भगीरथ प्रयासों से यहां गंगनहर आई और पूरा क्षेत्र हराभरा हो गया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी जल जीवन मिशन के माध्यम से घर-घर में पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार इस पर तेजी से काम कर रही है.