
Taking charge ceremony of new BJP state president Madan Rathod
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज जयपुर पहुंचकर पदभार संभाल लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित दिग्गज पार्टी नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मंत्रिमंडल के सदस्यगण मौजूद रहे. इससे पूर्व राठौड़ के जयपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में पदभार ग्रहण समारोह आय़ोजित किया गया जहां भी प्रदेशभर से पहुंचे भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से राठौड़ का स्वागत किया.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान मदन राठौड़ ने कहा कि सबको साथ लेकर, सबके साथ मिलकर प्रदेश भाजपा को नई बुलंदियों पर ले जाने के लिए काम किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन पर काम करने की बात कही. साथ ही डबल इंजन सरकार में हर नागरिक के काम समय पर हों इसके लिए कार्यकर्ताओं से सक्रिय रहने का आह्वान किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित वक्ताओं ने नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष की जमकर तारीफ की और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश में नए कीर्तिमान स्थापित करने की बात कही गई. सबने मदन राठौड़ को शुभकामनाएं देकर विश्वास जताया कि उनके कुशल नेतृत्व एवं प्रभावी मार्गदर्शन में ‘राजस्थान’ विकास व प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगा.
समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा व दीया कुमारी, प्रदेश सह-प्रभारी विजया रहाटकर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, मंत्रिमंडल, सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता उपस्थित रहे.