
Bikaner DRM Box Boy Memorandum
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर रेलवे मंडल के करीब 25 हजार बॉक्स बॉय बेरोजगार होने की स्थिति में है. रेलवे में लाईन बॉक्स बंद करने के बाद इनकी नौकरी पर संकट आ गया है. बॉक्स बॉय की ओर से बीकानेर मंडल डीआरएम को ज्ञापन देकर लाईन बॉक्स बंद नहीं करने की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि बॉक्स बॉय की कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी एवं घर परिवार की स्थितियों को मध्य नजर रखते हुए उक्त बॉक्स बॉयज को हटाने के आदेश नहीं करें.
बॉक्स बॉय कार्मिकों ने बताया कि लॉको पायलट और ट्रेन मैनेजर के लाईन बॉक्स रेलवे विभाग द्वारा बन्द किये जा रहे हैं. बॉक्स बॉय जो कि 15-20 वर्ष से कार्य कर रहे है, बन्द होने के कारण 25-25 हजार बॉक्स बॉय बेरोजगार हो जायेंगे. जो कि कोरोना काल में देश की जनता कोरोना से बचकर सुरक्षित थे तब भी बॉक्स बॉय ने अपनी जान की परवाह किये बगैर अपनी ड्यूटी पर पहुंचते जो कोरोना काल में माल गाड़ी का संचालन होता था जो मालगाड़ी से चावल, गेंहू आदि खाने की सामग्री एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाते थे. सभी त्यौहार चाहे दिपावली, होली, ईद आदि सभी त्यौहार छोड़कर अपने काम के लिये जाते हैं.
घर या समाज में कोई भी धार्मिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों को छोड़ कर अपनी ड्यूटी कर अपना कर्तव्य निभाते है और एक बॉक्स बॉय के पीछे तीन – चार परिवार चलते है किसी के पिता जी नहीं, किसी के मां नहीं, किसी को अपनी बहिनों की शादी की जिम्मेवारी है और किसी के माता-पिता बीमारी से जूझ रहे है. उनका इलाज भी कराना बॉक्स बॉय के बिना मुश्किल है. अगर लाईन बॉक्स बन्द हो गये तो समस्त बॉक्स बॉय बेरोजगार हो जायेंगे और उन पर और उनके परिवार पर संकट खड़ा हो जायेगा और कई बॉक्स बॉय ने अपने काम के चलते जान गंवाई. एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर लाईन बॉक्स ले जाते समय ट्रेन की चपेट में आ गये हैं.