
BSF Drug Free India Fortnight
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत श्री संजय तिवारी, समादेष्टा, 124 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, बीकानेर के दिशा निर्देश में गांव फतूवाला, 15 आर.डी एवं साँचू में मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया. मोटरसाइकिल रैली के दौरान प्रधानों एवं ग्रामिण लोगो को नशा-मुक्त जीवन के महत्व के बारे में जागरूक कर बताया कि नशीली वस्तु का सेवन एवं तस्करी जनहित एवं देश हित दोनों के लिए हानिकारक हैं. प्रधानों एवं ग्रामीण लोगो ने इस मोटरसाईकल रैली की प्रषंसा की एवं निवेदन किया कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर किया जाए, जिससे लोग नशा-मुक्त जीवन के महत्व के बारे में जागरूक हो सके.