
Medical and in-charge minister in Bikaner, Khinvsar
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – चिकित्सा एवं जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर बुधवार को बीकनेर पहुंचे. जहां भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, महामंत्री श्याम चौधरी भाजपा नेता जितेन्द्र राजवी की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास सहित जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी-कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. प्रभारी मंत्री खींवसर 75वें जिला स्तरीय वन महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने बीकानेर पहुंचे हैं. जिला प्रशासन एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बीछवाल स्थित मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क में ‘हरियालो राजस्थान’ थीम पर वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया.
बीकानेर पहुंचे चिकित्सा एवं प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि चिकित्सा विभाग में आगामी नवम्बर माह में 55,000 नई भर्ती होगी. साथ ही ट्रांसफर की भी नई पॉलिसी लाई जा रही है. इस दौरान उन्होंने विधानसभा में हुए गतिरोध और लाडनूं विधायक मुकेश भाकर के निलंबन को लेकर कहा कि विधानसभा स्पीकर कोई भी अनियमिता या कोई विधानसभा की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं तो वो उसे बर्दाश्त नहीं करते और एक्शन लेते हैं. कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जिला प्रशासन एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बीछवाल स्थित मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क में ‘हरियालो राजस्थान’ थीम पर वन महोत्सव में पौधारोपण किया. इसके बाद वे जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली.