
Plantation of saplings in Girls Home and Juvenile Home of Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राज्य में सघन वृक्षारोपण करने के लिए ‘हरियालो राजस्थान’ (एक पेड़ मां के नाम) अभियान के तहत हरियाली तीज के अवसर पर बीकानेर में बुधवार को बाल अधिकारिता विभाग के राजकीय बालिका गृह एवं राजकीय किशोर गृह में वृक्षारोपण किया गया. इस दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास, सदस्य सुनीता चौधरी, सदस्य जन्मेजय व्यास एवं छात्रावास अधीक्षक नीलम पंवार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सन्तोष कुमार मेहरा, पोन्नाम अब्रहाम, साहिना बानो एवं राजकीय बालिका गृह, राजकीय किशोर गृह एवं जिला बाल संरक्षण इकाई का स्टाफ मौजूद रहा. राजकीय बालिका गृह अधीक्षक कविता स्वामी ने बताया कि इस अवसर पर वृक्षारोपण के साथ उनके संरक्षण की जिम्मेदारी की शपथ ली गई.