
Bikaner Police plants saplings in police stations and outposts across the district
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – हरियाली तीज के अवसर पर बीकानेर पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं श्रीमान महानिदेशक पुलिस, राजस्थान के निर्देशानुसार बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में जिले के समस्त थानों चौकियों व पुलिस लाईन पुलिस कॉलोनी तथा सभी पुलिस परिसरों में पौधारोपण किया गया. इस अभियान में पुलिसकर्मियों द्वारा सम्मिलित रूप से वनीकरण/वृक्षारोपण हेतु ‘‘एक व्यक्ति-एक पेड़’’ के तहत वृक्षारोपण किया गया.



साथ ही प्रत्येक पेड़ के फलने-फूलने तक देखभाल किये जाने का संकल्प भी लिया गया. इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उनके परिवारजनों द्वारा भी वृक्ष लगाये गये एवं उनकी सार संभाल की जिम्मेवारी भी ली गई. वहीं बीकानेर पुलिस द्वारा वृक्षों की जियो टैगिंग भी की गई है. पुलिस थानों चौकियों व अन्य पुलिस परिसरों में कुल 2992 पौधों की जियो टैगिंग हुई.











