
Organ Donation Mahadonation Awareness Fortnight in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राज्यव्यापी अंगदान महादान जागरूकता पखवाड़े के तहत बीकानेर में राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय छात्र-छात्राओं ने जागरूकता संदेश देने का कार्यक्रम आयोजित किया. जहां पीबीएम अस्पताल के ई.एन.टी. विभाग में नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने रंगोली, पोस्टर एवं नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर जागरूकता संदेश दिया. इस दौरान नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने ई.एन.टी. विभाग में कार्यरत कार्मिकों एवं रोगी व उनके परिजनों को अंगदान के प्रति प्रेरित किया. कार्यक्रम में ई. एन.टी विभाग से डॉ. मुरली मनोहर, डॉ. बी.सी घीया, डॉ. रेणू जाखड़ एवं राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य जयश्री वैष्णव, प्रोग्राम नोडल अधिकारी छोटू कुमारी, महिपाल सिंह, लतिका तंवर एवं समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे.