
209 bigha land allotment case in Lunkaransar, Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – भाजपा सरकार आते ही लूणकरणसर में 209 बीघा ज़मीन आवंटन का मामला सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा कुछ चर्चा में लाया गया था. दरअसल 2013 में महाजन फ़ील्ड फ़ायरिंग रेंज में 209 बीघा ज़मीन चंद्र सिंह राजपूत नाम के व्यक्ति को आवंटित हुई थी. कहा जाता है इसमें कुछ नेता और एक RAS अधिकारी भी पर्दे के पीछे हिस्सेदार थे.
इस आवंटन की पूर्व मंत्री स्वर्गीय माणिक चंद सुराणा ने शिकायत की थी लेकिन उस वक़्त रेवेन्यू रिकॉर्ड में अंकन नहीं होने के चलते ही आवंटन निरस्त नहीं हो पाया था. बाद में जिनको आवंटन हुआ वो पक्ष हाई कोर्ट में चला गया था उस पक्ष को उस वक्त हाई कोर्ट से स्टे मिल गया बाद में 2020 में जिनको ये ज़मीन आवंटन हुई थी उसी पक्ष ने हाईकोर्ट से मामलें को विद ड्रा कर लिया.
जब 2023 में सरकार बदली तो भाजपा नेताओं ने इसे तूल दिया. स्थानीय जनप्रतिनिधि ने तो इसे विधानसभा तक में उठाया लेकिन अब इस बात की चर्चा है कि इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. इधर नेताओं की चुप्पी के बाद सुनते हैं कि एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भजन लाल से मुलाक़ात कर मामले को लेकर फीडबैक दिया है. ग़ौरतलब है कि बीकानेर में ज़मीन आवंटन में फर्जीवाड़ा कोई नई बात नहीं है. उपनिवेशन में हुए आवंटन के फ़र्ज़ीवाड़े को लेकर कई RAS तहसीलदार निलम्बित भी हुए सवाल यह है कि महाजन फ़ील्ड फ़ायरिंग रेंज के मामले में आख़िर क्यों देरी हो रही है.