
Two and a half lakh rupees were stolen from petrol pump in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर शहर में दिन दहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है. जिसमें बीजेपी नेता के पेट्रोल पंप से एक युवक ने दिन दहाड़े ढाई लाख रूपये नगदी उड़ा ली. मामले का पता लगने के बाद सेल्समेन की ओर से नया शहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि एक युवक ने ढाई लाख रूपये पार कर लिये.
भाजपा के युवा नेता दीपक पारीक का शहर में गजनेर रोड़ पर पंडित धर्म कांटे के पास के पेट्रोल पंप है जहां बुधवार को दोपहर बाद यह चोरी की घटना हुई है. पूरी वारदात का सीसीटीवी वी़डियो सामने आया है जिसमें एक युवक पेट्रोल पंप के कैबिन में घुसता है और गल्ले में रखी ढाई लाख रूपये की नगदी निकालकर फरार हो जाता है. गल्ले से ढाई लाख रूपये की नगदी पार होने की बात का जब पता चला तो पेट्रोल पंप कर्मियों में हडक़ंप मच गया. जब सीसीटीवी खंगाला गया तो उसमें अज्ञात युवक गल्ले से नगदी पार करते हुए दिख गया. जिसके बाद नया शहर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. आस-पास क्षेत्रों में युवक से संबधित पूछताछ की जा रही है.