
Two best friends die after being hit by a train in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में शनिवार को रेलगाड़ी से कटकर दो युवकों की मौत हो गई. बाईपास पुलिया के नीचे उदयरामसर की तरफ जा रहे रेल्वे ट्रैक पर दोनों के क्षत-विक्षत शव मिले. जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गंगाशहर थाना पुलिस ने असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, लक्ष्मण सिंह, त्रिलोक व भरत की सहायता से शवों को पीबीएम मोर्चरी पहुंचाया.
गंगाशहर पुलिस थाना के एएसआई रामफूल मीणा ने बताया कि मृतक दोनों आपस में दोस्त हैं. जो शिवा बस्ती गंगाशहर निवासी 27 वर्षीय राजेश माली पुत्र बिरजू माली व 27 वर्षीय छगन माली पुत्र चंदू माली है. दोनों बाईपास पुलिया के नीचे उदयरामसर की तरफ रेल्वे ट्रैक पर सुबह साढ़े सात बजे गुजर रही संपर्क क्रांति ट्रेन के संपर्क में आ गए. जिसमें एक का सिर फट गया, दूसरे के सिर व हाथ पैर गंभीर रूप से चोटिल हो गए. पुलिस ने प्रथम दृष्टयता मामला आत्महत्या का होने का अंदेशा व्यक्त किया है.
पुलिस के अनुसार दोनों मृतक राजेश व छगन जिगरी दोस्त थे और पड़ोसी हैं तथा बचपन से ही घनिष्ठ मित्र बताए जा रहे हैं. राजेश ने दो बार शादी की. दोनों लड़कियां बिहार की थी, दोनों ही चली गई. पुलिस मामले में जांच कर रही है कि आखिरकार दोनों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या करने जैसा कदम क्यों उठाया. घटनास्थल पर एक पानी की बोतल, नमकीन का पैकेट आदि मिले हैं. दोनों एक ही मोटरसाइकिल पर थे. दोनों दोस्त शुक्रवार रात से ही घर से गायब थे. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिए. घटना के बाद से दोनों परिवारों सहित मोहल्लेवासी भी स्तब्ध है.