
Plantation of saplings in Madrasa Qasim Uloom of Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में एक पेड़ माँ के नाम एक पेड़ राष्ट्र के नाम अभियान के तहत शनिवार को गजनेर रोड स्थित मदरसा क़ासिम उलूम में पौधारोपण किया गया. यह पौधारोपण कार्यक्रम मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, अल्पसख्यंक मामलात विभाग, जिला अनुदेशक संघ बीकानेर के सयुंक्त तत्वधान में आयोजित किया गया. इस दौरान मदरसा के परिसर मे विभिन्न तरह के पौधे लगाए गए. साथ ही मदरसा की संचालन कमेटी, मदरसा टीचर एवं बच्चों ने इन पौधों की पूरी देखभाल का संकल्प भी लिया.
इस दौरान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश क्षेत्रीय सयोंजक अयूब क़ायमखानी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण के दौरान लगाए गए पौधों की देखभाल की शपथ दिलाकर संकल्प दिलाया. इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग के किशन लाल चावरिया ने बच्चों को पेड़-पौधों से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया. मदरसा सचिव मोहम्मद खालिद ने पौधारोपण कार्यक्रम राजस्थान सरकार की इस पहल को बहुत अच्छा कार्यक्रम बताया. इस शिक्षा अनुदेशक संघ बीकानेर के मंसूर अली, शहजाद अली, बरकत अली, कौशर जहाँ, मदीना सोलंकी, रईसुद्दीन, सहित अन्य लोग कार्यक्रम मे शामिल रहे. मदरसे के कारी साहब ने सभी का आभार व्यक्त किया.