
BSF caught heroin worth Rs 15 crore in Anupgarh
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – अंतरराष्ट्रीय भारत पाक सीमा पर फिर पाक की नापाक हरकत देखने को मिली है. जहां अनूपगढ़ क्षेत्र में ड्रोन के जरिए अवैध नशीले पदार्थों की डिलीवरी करने की वारदात को बीएसएफ की चौकसी ने नाकाम किया है. सीमा पार से एक किसान के खेत में मिली ड्रोन के साथ हेरोइन की बड़ी खेप बीएसएफ को मिली है. ड्रोन के साथ बंधे हुए हेरोइन की खेप के पैकेट जब्त किये गए हैं. पैकेट का वजन करीब 3 किलो है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 15 करोड़ रुपए की बताई जा रही है. अनूपगढ़ के 30APD के नजदीक ड्रोन के साथ मिली हेरोइन BSF ने ड्रोन सहित कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.
शनिवार सुबह भी बीएसएफ ने अनूपगढ़ जिले में सीमा के पास स्थित एक खेत से तीन किलो हेरोइन और एक ड्रोन बरामद किया है. बीएसएफ के अनुसार किसान ने अपने खेत में ड्रोन और पैकेट दिखाई देने के बाद सूचना दी थी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ड्रोन और हेरोइन के पैकेट्स को अपने कब्जे में लिया. बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि हेरोइन ड्रॉप करने आया ड्रोन खराब हो गया और किसान के खेत में ही गिर गया.
बता दें कि पाकिस्तानी तस्कर शक्तिशाली ड्रोन इस्तेमाल करते हैं जो काफी दूर तक उड़ान भरने में सक्षम होते हैं. लेकिन खेत में ड्रोन के मिलने के बाद यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि या तो ड्रोन खराब हो गया या फिर उसकी बैटरी समाप्त हो गयी. पाकिस्तान से आने वाली अधिकतर हेरोइन को पंजाब राज्य के तस्कर लेने के लिए पहुंचते हैं. पाकिस्तान से भारत में भारी मात्रा में हेरोइन की तस्करी की गयी है. आंकड़ों की बात की जाए तो इस साल जनवरी से अब तक 200 करोड़ से अधिक की हेरोइन की खेप बीएसएफ और पुलिस द्वारा पकड़ी जा चुकी है.