
Cabinet Minister Sumit Godara road foundation stone
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को जैतपुर से नोएडा चक तक करीब 9 किलोमीटर लम्बाई के सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर जैतपुर में आयोजित कार्यक्रम में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि सड़क किसी भी क्षेत्र के विकास का आधार है. ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन के लिए आवाजाही सुगम बनाने, गांवों को शहरी मुख्यालय तथा राजमार्गों से जोड़ने के उद्देश्य से नयी सड़कों की स्वीकृति, नवीनीकरण और मरम्मत के कार्य हेतु बजट स्वीकृत करवाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हाल ही के बजट में भी लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र की कई सड़कों के पुनर्निर्माण व नवीनीकरण के साथ नयी सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है. इससे क्षेत्र के आर्थिक विकास की दिशा में नए मार्ग खुल सकेंगे. गोदारा ने जैतपुर से नोएडा चक तक सड़क निर्माण कार्य के लिए क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस सड़क के बन जाने से क्षेत्र के 15- 20 गांव राजमार्ग से जुड़ सकेंगे.
उन्होंने कहा बुनियादी ढांचे के साथ-साथ सामाजिक मापदंडों की बेहतरी के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष फोकस के साथ कार्य किया जा रहा है. राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ आमजन के हित में गंभीरता से काम कर रही है. संसाधनों की किसी भी स्तर पर कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस सड़क निर्माण कार्य पर 2 करोड़ 88 लख रुपए की लागत आएगी. अधिकारियों को पूरी गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
समारोह में लूणकरनसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, कैलाश सारस्वत, सरपंच बडरेन मुरारी बैनीवाल, आडसर सरपंच विश्वनाथ सिद्ध, पंचायत समिति सदस्य राहुल पारीक, जितेन्द्र गोदारा राजुदास स्वामी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे. ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा का आभार भी जताया.