
Bikaner Bharat Mala Highway Accident
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में भारतमाला हाइवे पर जबरदस्त सड़क हादसा पेश आया है. हादसा दो ट्रकों के बीच टक्कर लगने से हुआ. टक्कर इतनी भीषण हुई कि ट्रक में आग लग गई और एक ड्राइवर जिंदा जल गया. वहीं तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पीबीएम ट्रोमा सेंटर लाया गया. जहां उनका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार अल सुबह भारतमाला जामनगर-अमृतसर हाईवे पर महाजन के जैतपुर टोल के पास एक खराब ट्रक साइड में खड़ा था कि तभी एक ट्रक पीछे आया और टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीछे से आ रहे ट्रक के परखच्चे उड़ गए. टक्कर लगते ही दोनों ट्रकों में आग लग गई. तेजी से फैली आग ने देखते ही देखते दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया. पीछे के आए ट्रक का ड्राइवर अंदर ही फंस गया और जिंदा जल गया. सूचना के बाद पहुंची महाजन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अन्य घायलों को बाहर निकाला और पीबीएम अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.