
Union Minister Arjunram Meghwal arrived in Bikaner to console
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर में स्व. रिखबदास बोड़ा के निधन पर रविवार को उनके निवास पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी तथा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि बोड़ा की सादगी, सेवा और समर्पण की भावना सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने नगर परिषद के पूर्व सभापति स्व. चतुर्भुज व्यास के निधन के उपरांत रविवार को उनके निवास जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिवार के सदस्यों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं. मेघवाल ने कहा कि समाजसेवा और समर्पण को सदा स्मरण किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने पूर्व विकास अधिकारी सत्यनारायण जोशी के निधन पर भी सांत्वना व्यक्त की. शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की. इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, कैलाश मेघवाल, मोहन सुराणा, गुमान सिंह राजपुरोहित, जसराज सिंवर, कमल आचार्य आदि मौजूद रहे.