
Online fraud victim expressed gratitude to Bikaner Police
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पुलिस की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने निर्देशन में ऑनलाइन ठगी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की सजगता और तीव्र कार्यवाही से ठगी से पीड़ित लोगों को राहत देने का काम भी किया जा रहा है. बीकानेर साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल ने करीब एक माह पहले ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ित अमर मोदी के साथ फ्रोड हुए 30,000 रूपये ऱिफण्ड करवाए हैं. रिफंड मिलने के बाद अमर मोदी साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल कार्यालय पहुंचे और बीकानेर पुलिस का आभार व्यक्त किया.
बीकानेर में लक्ष्मीनाथ के मन्दिर के पास बड़ा बाजार निवासी अमर मोदी ने बताया कि बीती 14 जुलाई को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाईन मेरे फोन पर लिंक भेजकर हैक कर लिया और मेरे एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कुल 30,000 रूपये का फ्रोड कर लिया. इसके बाद ऑनलाइन ठगी की शिकायत साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल को कॉल करके की. जिस पर साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल ने तकनीकी साधनों का उपयोग कर फ्रॉड ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस किया और उक्त फ्रोड में प्रयुक्त खातों को ब्लॉक करवाया. इसके बाद इसी 8 अगस्त को पीड़ित अमर मोदी के खाते में 30,000 रूपये रिफण्ड हो गया. ठगी हुए सारे रूपये रिफन्ड होने का मैसेज मोबाईल पर आने के बाद पीड़ित अमर मोदी साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल कार्यालय पहुंचे और खुशी जाहिर करते हुए बीकानेर पुलिस को आभार व्यक्त किया.