
Muslim community celebrated Eid Miladunnabi with enthusiasm in Chhattargarh.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – छत्तरगढ़ में मुस्लिम समाज ने बड़े उत्साह और जोश के साथ ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया. इस अवसर पर रंगीला पीर की दरगाह से रैली निकाली गई, जो भारतमाला रोड होते हुए सदर बाजार तक पहुंची. रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिन्होंने धूमधाम से जश्न मनाया और जुलूस में भाग लिया.
रैली के दौरान अम्बेडकर धर्मशाला के सामने समाज सेवी छगन मेघवाल व मेघवाल युथ छतरगढ व स्थानीय निवासियों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया और रैली पर पुष्प वर्षा की. इसके साथ ही, छगन मेघवाल नेतृत्व मे उनके समाज युवा साथियों द्वारा छबील लगाई गई जहां शर्बत पिलाकर उन्हें ताजगी दी गई. यह कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिससे छत्तरगढ़ में एकता और भाईचारे का संदेश प्रसारित हुआ.
ईद मिलादुन्नबी के इस मौके पर छत्तरगढ़ के मुस्लिम समाज ने अपने पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब की शिक्षाओं को याद करते हुए पूरे नगर में शांति, सद्भाव और आपसी प्रेम का माहौल बनाया. कार्यक्रम गुमान सिंह, बाबूलाल मेघवाल, विष्णु माली, अजय सिंह, संजू सिखवाल, प्रभु जी, ओमप्रकाश मेघवाल इत्यादि मौजूद रहे.