
A colorful program will be organized on the eve of Independence Day at Ravindra Theater in Bikaner.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रविंद्र रंगमंच पर बुधवार सायं 5.30 बजे से आयोजित किया जाएगा. जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय तथा मेलबर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के समन्वय से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालयों और कला संस्कृति से जुड़े संस्थानों के विद्यार्थी देशभक्ति गीत और नृत्यों पर आधारित प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम का अंतिम पूर्व अभ्यास मंगलवार प्रातः आयोजित किया गया. जिसमें शहर की विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुतियों की रिहर्सल की गई. कार्यक्रम में देशभक्ति भावों से ओतप्रोत विभिन्न गीत, नृत्य, नाटिका एवं लोकगीत और लोकनृत्य का पूर्वाभ्यास किया गया. जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने आमजन से कार्यकम में पहुंचकर विद्यार्थियों का हौंसला अफजाई करने की अपील की है.