
Islamic debate competition
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के मोहल्ला डारान में एक इस्लामिक वाद-विवाद प्रतियोगिता रखी गई. जिसमें सवाल-जवाब किए गए जिसमें इस प्रतियोगिता में 40 लोगों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में अरमान खान प्रथम, समीर थानाणी द्वितीय तो वहीं आशीष मोकानी तीसरे नंबर पर रहे. इन सभी विजयी प्रतियोगियों को मोमेंटो व प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए. अल हुसैनी स्टडी सेंटर्स की ओर से और फर्स्ट सेकंड थर्ड रनरप को ट्रॉफी दी गई.
इस प्रोग्राम के अंदर जोधपुर के मौलाना फैजान राजा अत्तारी साहब और चूड़ीघर मस्जिद के पेश इमाम अब्दुल अज़ीज़ अत्तारी साहब और मोहल्ला डार समाज के अकरम जामी इन तीनों की सादा रत में यह प्रोग्राम किया गया. बच्चों का हौसला अफ्जाई करने के लिए ट्रॉफी सर्टिफिकेट मोहम्मद हुसैन डार की तरफ से दिया गया और बच्चों की हौसला अफजाई के लिए मौजूद रहे. अनवर अजमेरी साहब, सलीम डार वीडियो, नासिर जमशेद थानाणी, दानिश डार, जावेद डार, ताहिर अजमेरी, इकबाल पीन शाह आदि मौजूद रहे. मंच का संचालन टोडानी ने किया.