
Cabinet Minister Godara inaugurates newly constructed tube well
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने मंगलवार को रिडमलसर पुरोहितान के नैणों का बास में नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गोदारा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने की दिशा में नहरी पानी से नई जल प्रदाय परियोजनाएं प्रारंभ करने के साथ-साथ भूमिगत जल स्रोतों के सुदृढ़ीकरण के लिए काम किया जा रहा है. ग्रामीणों ने नवनिर्मित ट्यूबवेल लोकार्पण के लिए कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ट्यूबवेल निर्माण के लिए स्वीकृतियां जारी की गई है. बम्बलू , पंतालसर, राजेरा में ट्यूबवेल निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा कर आमजन को पेयजल की कमी से होने वाली समस्या से राहत दिलवाई जाएगी. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ आमजन के हित में ऐतिहासिक फैसले ले रही है. बजट में भी बीकानेर जिले के लिए अभूतपूर्व घोषणाएं की गई है. इन घोषणाओं के क्रियान्वयन से आने वाले दिनों में बीकानेर क्षेत्र में आर्थिक प्रगति के नए आयाम स्थापित होंगे. उन्होंने कहा कि आमजन अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं.