
Statue of former Maharaja Ganga Singh unveiled in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया. विधायक सिद्धि कुमारी ने सादुल क्लब में अष्टधातु की इस प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि बीकानेर का सौभाग्य है कि गंगा सिंह जैसे राजा यहां पैदा हुए और उन्होंने बीकानेर का चहुंमुखी विकास किया है.
सिद्धि कुमारी ने कहा कि बीकानेर के विकास में उनके पूर्वजो का योगदान रहा है लेकिन पूर्व महाराजा गंगासिंह का इसमें विशेष योगदान रहा है. क्लब में इसकी प्रतिमा से यहां आने वाले खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. महाराजा गंगा सिंह ने सादुल क्लब का निर्माण वर्ष 1902 में कराया था. सादुल क्लब के सचिव हनुमान सिंह राठौड़ ने बताया कि महाराजा गंगासिंह की यह अष्टधातु प्रतिमा जयपुर से बनवाई गई है. प्रतिमा की ऊंचाई साढ़े आठ फीट है.