
Muktaprasad police station raid on casino in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने जुआरियों की धरपकड़ के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक कैसिनों पर छापा मारा. जहां रामपुरा बस्ती में एक सरकारी स्कूल के पास जुआ खेलने का धंधा चल रहा है. पुलिस ने पहुंचकर निर्मल देवड़ा की दुकान मोहित वीडियो गेम पर कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से केसीनों मशीनों पर जुआ खेलते हुए 7 जनों को गिरफ्तार किया. साथ ही सात जुए में प्रयुक्त मशीन और 6 हजार रुपए की नकदी भी जब्त की है. पुलिस के अनुसार यहां पूर्व में भी नया शहर थाना की ओर से कार्रवाई की गई थी जिसमें साढ़े 7 हजार रूपये की नकदी के साथ 7 जने धरे गए थे.