
Vinesh Phogat returns to Delhi after performing well in Paris Olympics, gets grand welcome at airport
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट शनिवार को भारत लौट आईं. मेडल का जीतने का सपना टूटने के बाद देश की बेटी विनेश ने देश की धरती पर कदम कदम रखा कि दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान पहलवान विनेश का भव्य स्वागत किया गया. देशवासियों का प्रेम और अभिनंदन देखकर विनेश भावुक हो उठी.
बता दें कि फोगाट के लिए ओलंपिक में तब बहुत उतार-चढ़ाव रहा, जब उन्हें पेरिस में 50 किलोग्राम के गोल्ड मेडल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया. मुकाबले की सुबह आधिकारिक वजन में उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया. इसके बाद पहलवान ने संयुक्त सिल्वर मेडल के लिए यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के फैसले के खिलाफ खेल पंचाट न्यायालय में अपील की थी, लेकिन बुधवार को सीएएस ने उनकी याचिका खारिज कर दी.