
Disaster relief after heavy rain in Bikaner's Kolayat
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र में भारी बारिश के बाद हालात बाढ़ जैसे हो गए, आसपास के क्षेत्रों से पानी कस्बे की ओर बढ़ने लगा तो आपदा में राहत के लिए समाजसेवी युद्धवीर सिंह भाटी आगे आए और मोर्चा संभालते हुए निजी जेसीबी से बहाव क्षेत्र में पाल बनवा रहे हैं. पिछले 24 घंटों से लगातार युद्धवीर सिंह भाटी का SR ग्रुप जुटा है राहत कार्य में लगा हुआ है. समाजसेवी युद्धवीर सिंह भाटी के कार्य की सराहना करते हुए कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी व जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने उनका आभार जताया है.