
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के भादू सर क्लासेज की कॉमर्स कोचिंग के करीब 25 विद्यार्थियों का देश के नामी विश्वविद्यालयों में चयन हुआ है. जिनमें से दो छात्र दिल्ली की प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में चयनित हुए हैं. दोनों ही छात्रों ने अच्छे ग्रेड के साथ रैंक हासिल की थी जिसके बाद श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स जैसे अच्छे कॉलेज का मिलने पर खुशी व्यक्त की है.
संस्थान के निदेशक डॉ. नारायण भादू ने बताया कि गौतम रूपेला और हर्ष चौरसिया का चयन दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में हुआ है. जिसमें गौतम रूपेला ने 12वी सीबीएसई कॉमर्स में 500 में से 473 अंक हासिल किये थे. जिसमें इकॉनोमिक्स में 95 प्रतिशत, अकाउंटेसी में 95 प्रतिशत, बिजनेस स्टडी में 95 प्रतिशत, अग्रेंजी में 92 प्रतिशत व फिजिक्ल एज्यूकेशन में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. गौतम कुल 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बने. अब गौतम का सीयूईटी स्कोर 764 के साथ श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में चयन हुआ है.
तो वहीं हर्ष चौरसिया ने 500 में से 470 अंक लेकर टॉपर का रैंक हासिल किया था. जिसमें हर्ष को इकॉनोमिक्स में 95 प्रतिशत, अकाउंटेसी में 98 प्रतिशत, बिजनेस स्टडी में 93 प्रतिशत, अग्रेंजी में 89 प्रतिशत व फिजिक्ल एज्यूकेशन में 95 प्रतिशत अंक मिले. हर्ष ने कुल 94 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया. हर्ष को सीयूईटी स्कोर 730 रहा और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के लिए चुने गए.