
4 girls drowned in Ranorao pond of Nokha, died a painful death.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के नोखा चार बालिकाओं की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना कस्बे के रानोराव तालाब की है जहां पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद लबालब पानी भरा हुआ है और खतरे की स्थिती बनी हुई है. मृतक लड़कियों में दो सगे परिवार की बहनें है. घटना की जानकारी के बाद एसडीएम गोपाल जांगिड़, सीओ हिमांशु शर्मा, तहसीलदार चंद्रशेखर टाक, नोखा नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर अस्पताल पहुंचे.
जानकारी के अनुसार रानोराव तालाब पर 10 लड़किया पानी लेने गई थी. तभी अचानक चार लकड़ियों के डूबने के बाद बाकी अन्य लड़कियों ने शोर मचाया. शोर सुनकर पास से मनोज वाल्मिकी और एक लड़की के पिता दौड़कर पहुंचे और चारों बालिकाओं को तालाब से बाहर निकाला. जहां से चारों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृतक घोषित कर दिया गया. मृतकों में सोनम उम्र 6 साल, शिवानी उम्र 10 साल पुत्री रमेश बिहारी, मुस्कान उम्र 10 साल व चांदनी उम्र 12 साल पुत्री सुरेंद्र बिहारी शामिल है. घटना के बाद मृतक परिवारों की महिलाएं अस्पताल में विलाप करने लगी. रक्षा बंधन से दो दिन पूर्व हुए इस दुखदायी हादसे के बाद अस्पताल में खड़ा हर शख्स खुद को आंख भिगोने से नहीं रोक पाया.