
Clash between protesters and shopkeeper in Bajju, shopkeeper filed case of assault
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – एससी-एसटी में वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आयोजित भारत बंद के दौरान बीकानेर में शांतिपूर्ण बंद रहा. शहर में सुबह से लेकर 12 बजे तक मुख्य बाजार में व्यापारियों ने बंद का समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हांलाकि अंदरूनी शहर में कई जगह बंद का असर हल्का दिखा. इस दौरान बज्जू कस्बे में प्रदर्शनकारियों और दुकानदार में प्रतिष्ठान बंद करने को लेकर झड़प हो गई. इस संबध में दुकानदार ने बज्जू पुलिस थाने में भीम आर्मी के संभाग प्रभारी सहित कई नामजद सहित करीब 50-60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
बज्जू कस्बे में बाजार बंद करवाने के दौरान हुई इस घटना के बाद पूरे बाजार के व्यापारी इकट्ठा होकर बज्जू थाना पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण बंद के दौरान कुछ लोगों ने भीड़ को लठ्ठ लेकर उकसाया जिसकेे बाद माहौल खराब हुआ. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस मारपीट में एक युवक को भी दुकानदारों द्वारा पीटा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच एएसआई प्रेमसिंह को सौंपी गई है.