
Rameshwar Lal Dudi's birthday
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में सोमवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष, सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर लाल डूडी के जन्मदिवस पर कांग्रेसजनों व उनके समर्थकों की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बीकानेर देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में जहां उदयरामसर में गौचर भूमि में पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, बिशनाराम सियाग, उदयरामसर सरपंच हेमत सिंह यादव सहित कई कांग्रेसजनों व पार्टी कार्यकताओं ने पौधारोपण कर पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
इसके अलावा भूमि विकास बैंक बीकानेर के परिसर में भी पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां भूमि विकास बैंक के चेयरमैन रामनिवास गोदारा, लयाकत अली, नेतादास स्वामी, हंसराज बिश्नोई और कई किसानों ने साथ मिलकर पौधा रोपण किया. समस्त किसान ने
बालाजी महाराज से प्रार्थना कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी डूडी समर्थकों की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. बता दें कि किसान नेता रामेश्वर लाल डूडी पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे हैं.