
Accused of selling petrol by mixing water in Bikaner, people create ruckus at petrol pump
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के एक पेट्रोल पंप पर बुधवार को उस समय बवाल हो गया जब पेट्रोल भरवाकर गए लोग पेट्रोल में पानी होने की शिकायत करने पहुंचे. इस दौरान भीड़ जमा हो गई और लोगों ने सेल्समेन से बोतल में पेट्रोल भरवाया. एक अन्य बोतल में लोग दूसरे पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर यहां पहुंचे थे. इसके बाद दोनों बोतल का मिलान किया गया तो लोग आक्रोशित हो गए. लोगों का आरोप है कि पेट्रोल पंप पर पानी मिलाकर लोगों को लूटा जा रहा है.
इस दौरान आक्रोशित लोगों और पेट्रोल पंप कार्मिक में तीखी बहस भी हो गई. घटना का वीडिय़ो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. हांलाकि चार लाइन न्यूज़ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता. जानकारी के अनुसार वीडियो बीकानेर में सेटेलाइट हॉस्पिटल के सामने स्थित GR सारण पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है.