
Head constable commits suicide in Jaipur by writing a 6-page suicide note
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – जयपुर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली है. जयपुर पुलिस के भांकरोटा थाना इलाके की चौकी में हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा आत्महत्या की है. आत्महत्या से पहले हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा ने 6 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है. मुख्यमंत्री के नाम लिखे इस सुसाइड नोट में बाबूलाल ने पुलिस के बड़े अधिकारियों व एक पत्रकार का नाम लिखकर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए जिम्मेदार बताया है. बाबूलाल ने यह सुसाइड नोट अपने बैच के वाट्सअप ग्रुप में छोड़ा. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा का शव एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की है.