
Municipal Corporation tractor came in front of train engine in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के रामपुरा बस्ती में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टली. जहां रेलवे फाटक के नहीं होने के चलते नगर निगम का ट्रैक्टर-ट्रोली ट्रेन के इंजन के आगे आए गए और भिड़ंत हो गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई लेकिन बीकानेर नगर निगम के ट्रेक्टर-ट्रोली का नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रेल प्रशासन को यहां फाटक स्थापित करने के लिए कई बार लिखा गया है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. साथ ही लोगों ने रेलवे से इस हादसे की जांच करवाने की मांग की है. लोगों ने कहा है कि जिम्मेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो सके.