
Progress review meeting of Jal Jeevan Mission organized in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई. इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने कहा कि बैठक में हर माह हुए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट दी जाए. जिससे प्रगति की तुलनात्मक समीक्षा हो सके. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. इसका समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने जिले के सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायत और पंचायत समिति भवनों, सामुदायिक केन्द्रों और सामुदायिक शौचालयों में कनेक्शन की स्थिति की समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि स्कूलों में कनेक्शन की सयुक्त रिपोर्ट सहायक अभियंता और संबंधित सीबीईओ से प्राप्त की जाए. उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत अब तक विभाग और प्रोजेक्ट के तहत हुए कनेक्शनों के बारे में जाना. उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 51.79 तथा जिले में 55.05 प्रतिशत घरों को जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन दिए जा चुके हैं. उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांव बीकमपुर, तोलियासर, 34 केवाईडी, खोखराना और मुकाम में कनेक्शन की प्रगति के बारे में जाना. साथ ही पूर्ण कार्यों की जीओ टेगिंग करवाने के निर्देश दिए.
बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश कुमार स्वामी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश गुप्ता, अधिशाषी अभियंता बलवीर सिंह, नफीस अहमद खान, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक राजेन्द्र कुमार बंशीवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.