
Angered by the controversial statement on the religious leader in Bikaner, the Muslim community took out a protest rally.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – नासिक में महंत रामगिरी महाराज के मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु पैगंबर मोहम्मद साहब व उनके परिवार के खिलाफ विवादित बयान को लेकर मुस्लिम समाज आक्रोशित है. बीकानेर में शुक्रवार को हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज सड़कों पर उतरा और अपना विरोध दर्ज करवाया. मुस्लिम समुदाय ने विवादित बयान को लेकर राजीव गांधी मार्ग से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली निकाली और जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम मुकदमा दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा. इस दौरान स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने भी भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया. मुस्लिम समुदाय की मांग है कि रामगिरी महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के नासिक में सिन्नर स्थित पंचाले गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन के दौरान श्रीरामपुर के सरला बेट के मठाधिपती रामगिरी महाराज ने मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया था. महंत रामगिरी महाराज की टिप्पणी को लेकर देशभर के मुस्लिम समाज में रोष है.