
Two cars collided in Rasisar of Nokha in Bikaner, 3 youths died on the spot in a horrific accident.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले के नोखा थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 3 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में एक युवक घायल हो गया जिसे पीबीएम लाकर भर्ती करवाया गया. हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाडिय़ों को मौके से हटाकर जाम खुलवाया. हादसे के वक्त बारिश हो रही थी जिसके कारण हुई फिसलन से दुर्घटना होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. हांलाकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
हादसा नोखा के रासीसर में भारत माला रोड पर हुआ जहां दो कारों की आमने सामने भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घायल को राहगीरों की मदद से पीबीएम अस्पताल लाया गया. जहां घायल का इलाज जारी है. तीनों मृतक रासीसर निवासी ओमप्रकाश, सुरेश व जगदीश है. हादसे में घायल युवक भी रासीसर का ही सोहनलाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नोखा सीओ हिमांशु शर्मा पीबीएम अस्पताल पहुंचे और घायल सोहनलाल के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से जानकारी हासिल की. पुलिस ने दोनों गाडिय़ों को जब्त कर लिया और मृतकों के शव स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाए.