
Gramim liquor contract protest
- कोलायत के नोखड़ा में शराब ठेका हटाने को ग्रामीण हुए लामबंद
- सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी सहित ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
- हदां थानाधिकारी को ज्ञापन देकर की शराब ठेका हटाने की मांग
- बस स्टैंड पर शराब ठेका होने के चलते कई बार महिलाएं होती है असहज
- आए दिन शराबी दिखाई देते हैं गाली-गलौच व लड़ाई-झगड़ा करते हुए
- ग्रामीणों ने कहा – कई बार एसडीएम को करवा चुके अवगत, नहीं हुई सुनवाई
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर की कोलायत पंचायत समिति के नोखड़ा गांव में आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा जब पिछले एक साल लगातार बस स्टैंड से शराब का ठेका हटाने की मांग किए जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. हाइवे पर स्थित नोखड़ा गांव के ग्रामीणों में शराब ठेके को लेकर आक्रोश व्याप्त है जिसके चलते आज लोग शराब ठेके पर लामबंद हुए और नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.
नोखड़ा सरपंच विमलेश कुमारी व ग्राम विकास अधिकारी के साथ ग्रामीणों ने हदां थानाधिकारी को लिखित शिकायत देकर बस स्टैंड से शराब ठेका हटाने की मांग की. साथ ही ग्रामीणों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. जिससे हम आहत हैं और अब ग्रामीणों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
ग्रामीणों ने बताया कि नोखड़ा बस स्टैंड पर शराब का ठेका होने के कारण यहां नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है. शराब के नशे में लोग गाली-गलौच और लड़ाई-झगड़ा आम हो गया है. आए दिन यहां के माहौल के बीच महिलाओं को काफी असहज होना पड़ता है. ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया कि अगर प्रशासन द्वारा शराब ठेके को बस स्टैंड से नहीं हटाया जाता है तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा.