
Half naked demonstration of REET candidates in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर शिक्षा निदेशालय पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 के लेवल वन के अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन धरना लगातार चौथे दिन भी जारी रहा. अभ्यर्थियों ने शनिवार को अर्धनग्न प्रदर्शन कर विरोध जताया. अभ्यर्थियों की प्रमुख मांग है कि भर्ती प्रक्रिया में रिक्त पदों के लिए प्रतीक्षा सूची हेतु संपूर्ण डाटा शीघ्र RSSB जयपुर भेजा जाए. प्रभात रेवाड़ की अगुवाई में किए गए इस प्रदर्शन में चेतावनी दी कि जब तक मांग नहीं मानी जाती धरना जारी रहेगा.
अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा निदेशालय की ओर से 212 रिक्त पदों का डेटा भेजा गया है, जबकि अब भी काफी पद पर डाटा बाकी है जो की सरासर अधिकारियों की लापरवाही है. अभ्यर्थियों की मांग है कि प्रतीक्षा सूची मे 212 के अतिरिक्त शेष डाटा को कर्मचारी बोर्ड को भेजा जाए ताकि अधिक पदों पर भर्ती निकल सके और वंचितों को इसका लाभ मिल सके.